हर्षवर्धन ने उड़ाया बहन की फिल्मों का मजाक, सोनम को आया गुस्सा

sonam-kapoor-and-harshvardhan-kapoor-1024x625मुंबई,  अभिनेत्री सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर मिज्र्या से डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में अनुपमा चोपड़ा के फिल्म कम्पेनियन शो को दिए इंटरव्यू में जोड़ी ने फिल्में और पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों का जवाब दिया। बातचीत के दौरान जब सोनम ने पूछा कि वो ऐसी कौन-सी चीज है जो हर्ष उनसे सीखना नहीं चाहेंगे? इसपर झट से हर्ष बोले, थैंकयू और प्लेयर्स। उनका जबाव सुन सोनम इम्बैरिस हो गईं!! सोनम कपूर ने कहा, हर्ष ऐसा तुम पब्लिकली नहीं कह सकते। तो हर्ष बोले, तुमने ही तो ऐसा सवाल किया। आखिर में सोनम ने कहा, चलो इस टॉपिक को यही खत्म करते हैं।

Related Articles

Back to top button