नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर के बनिहाल के हवाई क्षेत्र में इंडिगो और सीमा सुरक्षा बल के विमान हवा में आपस में टकराने से बाल बाल बच गये। बीएसएफ के विमान में केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि सवार थे।
सूत्रों ने कहा कि स्वचालित अलर्ट के बंद होने के बाद बीच हवा में दोनों विमान खतरनाक ढंग से एक दूसरे के पास आ गए। इसके बाद उनके पायलट अपने अपने विमानों को एक सुरक्षित दूरी पर ले गए। इंडिगो के विमान में 180 यात्री सवार थे जबकि बीएसएफ विमान में गृह सचिव सहित 12 लोग थे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने घटना की जांच शुरू कर दी है।