हाईकोर्ट जजों के लिए सुप्रीम कोर्ट के 48 वकीलों के नाम छांटे गये

नयी दिल्ली, देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश के पदों पर नियुक्ति के लिए उच्चतम न्यायालय के मेधावी वकीलों की पहचान के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) की ओर से गठित खोज समिति ने 48 नाम छांटे हैं।

एससीबीए सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि खोज समिति के समक्ष विचार के लिए 69 नाम आये थे, लेकिन गत नौ अगस्त को समिति की बैठक में सर्वसम्मति से 48 नामों पर मुहर लगायी गयी है।

समिति ने गुवाहाटी, मणिपुर, केरल, उत्तराखंड, दिल्ली, कलकत्ता, इलाहाबाद, पंजाब और हरियाणा, राजस्थान, मद्रास, झारखंड, बॉम्बे, पटना, तेलंगाना, कर्नाटक, उड़ीसा और जम्मू-कश्मीर के उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के लिए अधिवक्ताओं की पहचान की है।

समिति के सदस्यों में एससीबीए के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह, उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप राय, वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य महालक्ष्मी पावनी, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी, शेखर नफड़े, विजय हंसरिया और वी गिरि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button