नई दिल्ली, सटोरियों की खरीदारी बढने से वायदा बाजार में आज तांबा 0.40 प्रतिशत बढ़कर 380.50 रुपये किलोग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी बाजार में फरवरी डिलिवरी के लिए तांबे का वायदा भाव 1.50 रुपये यानी 0.40 प्रतिशत बढ़कर 380.50 रुपये किलोग्राम हो गया।
इसमें 1,094 लॉट के सौदे हुए। इसी प्रकार अप्रैल माह के डिलिवरी सौदे 1.35 रुपये यानी 0.35 प्रतिशत बढ़कर 384.05 रुपये किलोग्राम पर बोले गए। इसमें 32 लॉट के सौदे हुए। विश्लेषकों के अनुसार घरेलू हाजिर बाजार की मांग बेहतर होने से वायदा बाजार में तांबे में मजबूती रही। कारोबारियों के मुताबिक खपत वाले उद्योगों से मांग बढ़ने से वायदा बाजार को समर्थन मिला है।