लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हाथरस की घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) की यूथ विंग ने रविवार को यहां कैंडल मार्च निकाला।
पार्टी के जिला अध्यक्ष लखनऊ ललित कुमार वाल्मीकि के नेतृत्व में बनारसी टोला में एकत्र यूथ विंग के कार्यकर्ता हाथ में कैंडल जलाकर पैदल मार्च करते हुए कपूरथला तक गए। कैंडल मार्च के माध्यम से प्रदेश में अपराध पर रोक लगाने और हाथरस की गुड़िया को न्याय दिलाने की मांग की। यूथ विंग ने हाथरस मामले में सीबीआई जांच को सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में कराने की मांग की है।
यूथ विंग के प्रदेश सचिव तुषार श्रीवास्तव ने कहा कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध और मीडिया तथा जन दबाव के चलते प्रदेश की योगी सरकार ने हाथरस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है। हाथरस की गुड़िया को न्याय दिलाने के लिए जरूरी है कि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच हो। क्योंकि इस मामले में शासन सत्ता के शीर्ष अधिकारी से लेकर नीचे तक के अधिकारी शामिल हैं ऐसे में सीबीआई की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराई जाए।