नागपुर, विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि वे हिंदुओं के लिए एक संरक्षण योजना लेकर आएंगे ताकि देश में उत्पीड़न से उन्हें रक्षा प्रदान की जा सके। तोगड़िया ने विहिप के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में विहिप पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए यहां कहा, हम हिंदुओं के संरक्षण के लिए एक कार्ययोजना बनाएंगे क्योंकि हिंदू गांवों में अभी संरक्षित नहीं हैं और वे अपमान और उत्पीड़न का सामना करते हैं।
उन्होंने कहा, विहिप जटायु की भूमिका निभाएगी और हिंदुओं की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ेगी।नागपुर में 32 वर्षों बाद विहिप की प्रबंध समिति और प्रन्यासी मंडल के वार्षिक सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तोगड़िया ने कहा, हमारे देश में करीब 20 करोड़ हिंदू अभी भी अशिक्षित हैं और विहिप उन्हें शिक्षित, सक्षम और समृद्ध बनाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश में प्रतिवर्ष एक लाख से अधिक गायें मरती हैं जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। अयोध्या में राममंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा, राममंदिर न केवल विहिप की चिंता है बल्कि यह करोड़ों हिंदुओं की आस्था का भी मामला है। मंदिर का निर्माण संसद में कानून पारित होने के बाद ही होगा। विहिप के अंतरराष्ट्रीय सचिव चम्पत राय ने गुरुवार को कहा था कि सम्मेलन में गोहत्या पर एक राष्ट्रीय कानून और समान नागरिक संहिता पर प्रस्ताव पारित होने की उम्मीद है। देश और विदेश से 300 से अधिक पदाधिकारी इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।