शिमला, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
शिमला मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बुधवार शाम से, रामपुर में 25 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा चायल में 6 मिमी, गग्गल में 4 मिमी और खेरी में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान केलांग में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 4 सितंबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।