पटना , पश्चिमी क्षेत्र से आने वाली गर्म हवाओं से बिहार के चौदह जिले आज से हीट वेव की चपेट में आ सकते हैं। मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम जिलों में पारा 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। गर्म पछुआ की वजह से लू की स्थिति बनी रहने की आशंका है। हालांकि उत्तर बिहार में अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रहेगा और दक्षिण बिहार की अपेक्षा कम गर्मी रहेगी।
हीट वेव से प्रभावित होने वाले जिलों में पटना, गया, बेगूसराय, बक्सर, लखीसराय, शेखपुरा, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, जहानाबाद और अरवल शामिल हैं, जहां गर्म हवा की स्थिति बनी रह सकती है।
वहीं, आर्द्रता अधिक होने से उमस भरी गर्मी का भी अहसास होगा। 13 अप्रैल से हवाओं का रुख पूर्व और दक्षिण-पूर्व होने के आसार हैं। साथ ही बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवाएं झारखंड होते बिहार के दक्षिण हिस्से में पहुंचेंगी। 14 अप्रैल से राज्य के दक्षिणी भाग में पुरवा हवा बहने का अनुमान है, जिससे 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी और आंधी के बाद बारिश की स्थिति भी बन सकती है।