हुमा रियल लाइफ में इस तरह का चाहती हैं पति

huma-qureshiमुंबई,  हुमा कुरैशी का अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी-2 की सफलता से हौसला बढ़ाया है। इस फिल्म में उन्हें कितना स्क्रीन स्पेस मिला, मायने इस बात के नहीं है, बल्कि महत्व यह बात रखती है कि वह एक हिट फिल्म से जुड़ी, जिसकी उसे सख्त जरूरत थी। इस फिल्म में आलसी और डिमांडिंग बीवी का किरदार निभा चुकी हुमा रियल लाइफ में किस तरह का पति चाहती हैं?

इस दिलचस्प सवाल का जवाब भी हुमा दिलचस्प अंदाज में देती हैं। वह कहती हैं कि मुझे असल जिंदगी में भी ऐसा ही पति चाहिए, जो मेरे लिए खाना बनाए, घर का सारा काम करे, गुस्सा हो जाए तो मेरी डांट और गालियां खाए, पैसे कमाए, मेरे पैर दबाए और मेरी खूब सेवा करे। ऊंचे कद का और गोरा पति चाहिए मुझे। हुमा की बातों से तो यही लगता है कि उसे गुलामी करने वाला पति चाहिए, जिसे वह अपने इशारों पर चलाए।

Related Articles

Back to top button