हेमिल्टन से टकराव पर विटल पर नहीं होगी कार्रवाई

 

स्विट्जरलैंड, अजरबैजान ग्रां प्री में लुइस हेमिल्टन को टक्कर मारने के मामले पर सेबास्टियन विटल के माफीनामे के बाद उनपर अब किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस बात की जानकारी अंतर्राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल महासंघ  ने दी है। फॉर्मूला-1 की विश्व नियामक संस्था ने  विटल और फरारी के प्रिंसीपल मौरीजियो अरिवाबेने के साथ मुलाकात की। इस दौरान चार बार के विश्व विजेता विटल ने 25 जून को बाकु में हुई रेस में हादसे की पूरी जिम्मेदारी ली है।

एफआईए ने कहा, विटल ने एफआईए और मोट्रस्पोर्ट परिवार से मांफी मांगी है। एफआईए ने कहा कि चूंकि हादसा गंभीर था और इसके नाकारात्मक परिणाम हो सकते थे, इसलिए उनसे कहा गया है कि इस तरह की हरकत दोबारा किए जाने पर उनके मामले को एफआईए की अंतर्राष्ट्रीय अदालत में जांच के लिए भेजा जाएगा। रेस के दौरान विटल ने हेमिल्टन को टक्कर मार दी थी।

Related Articles

Back to top button