मुल्लांपुर, सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटिल वनिंदु हसरंगा के स्थान पर हमवतन स्पिनर विजयकांत वियाष्कांत को टीम में शामिल किया है।
22वर्षीय के वियाष्कांत ने अभी तक एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच 2023 में एशियन गेम्स में खेला था। आईएलटी-20 में माय एमिरेट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने चार मैचों में आठ विकेट लिये थे। वह बीपीएल में चटगांव चैलेंजर्स और एलपीएल में जाफना किंग्स के लिए खेलते हैं।
33 टी-20 में वियाष्कांत की 18.78 की औसत, 6.76 की इकॉनमी और 16.6 का स्ट्राइक रेट है। राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा उनको पिछले आईपीएल सत्र नेट गेंदबाज के तौर पर लेकर आए थे। अब वह श्रीलंका के एक और खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के साथ काम करेंगे जो सनराइज़र्स में गेंदबाजी कोच हैं।
उल्लेखनीय है कि रविवार को श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई से संपर्क किया और कहा कि हसरंगा जून-जुलाई में होने वाले टी-20 विश्वकप को देखते हुए आईपीएल से बाहर हो गए हैं।