बीजेपी नेता व पूर्व सांसद चंदन मित्रा सहित पांच विधायकों ने थामा, तृणमूल कांग्रेस का दामन
July 21, 2018
कोलकाता, भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा शनिवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। बीजेपी नेता व पूर्व सांसद चंदन मित्रा सहित पांच विधायक आज टीएमसी मे शामिल हो गये।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आज शहर में आयोजित शहीद दिवस रैली में कई पार्टियों के नेताओं ने टीएमसी में शामिल होने का एलान किया गया। कोलकाता में सत्तारुढ़ पार्टी की ओर से आयोजित सालाना शहीद सम्मेलन के दौरान, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजदूगी में चंदन मित्रा के अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सांसद मोईनुल हसन, कांग्रेस की सबीना यास्मिन और मिजोरम के महाधिवक्ता बिश्वजीत देब भी टीएमसी में शामिल हुए।
चंदन मित्रा ने बुधवार को भाजपा से त्यागपत्र दिया था। वह दो बार राज्यसभा सदस्य रह चुकें हैं। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के पांच विधायकों ने भी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस के जो विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं उनके नाम हैं सबीना यास्मीन, अबू ताहिर, अखरूज्ज्मान, समर मुखर्जी व मोइनुल हसन हैं।
चंदन मित्रा भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के करीबी माने जाते थे। 2003 में भाजपा ने नेतृत्व वाली राजग सरकार के कार्यकाल के दौरान मित्रा को राज्यसभा में मनोनीत किया गया था। वहीं दूसरी बार भाजपा के टिकट पर ही साल 2010 में वे मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए। चंदन मित्रा ने साल 2014 का लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के हुगली से किस्मत आजमाई थी, लेकिन वह तीसरे स्थान पर रहे थे।