गर्मियों के सीजन ने अब दस्तक दे दी है। लोगों ने भी इसको लेकर के इंतजाम करना प्रारंभ कर दिया है। लोग कूलर एवं ऐसी को निकालने लगे हैं ताकि भीषण गर्मी के आने से पूर्व वो इसके लिए तैयार रहे। इसके आलावा लोगों ने फ्रिज में ठंडा पानी रखना भी प्रारंभ कर दिया है ताकि इस भीषण गर्मी से राहत मिले। वैसे लोग मटके एवं सुराही का भी इस्तेमाल इस गर्मी से राहत पाने के लिए करते हैं।
सबसे पहले मिट्टी की सुराही लें। अब इसमें फैन को रखकर पेन से निशान बना लें। ध्यान रहे कि फैन को सुराही के बीच में फिट करना है। निशान पर ड्रिल मशीन की मदद से छेद कर लें। अब छेद किए गए पार्ट को बाहर निकाल लें। ठीक इसी तहर फैन के एक साइज AC स्विच के लिए होल कर लें।
अब सुराही में जहां फैन के लिए होल किया है उसके ठीक पीछे ऊपर की तरफ पानी की कुप्पी के लिए होल कर लें। वहीं, उसके पास एक होल एडॉप्टर के वायर के लिए करें। अब नीचे की तरफ छोटे-छोटे कई सारे छेद बना लें। छेद को सुराही के बेस से 5 इंच ऊपर की तरफ होने चाहिए। यदि ये नीचे की तरफ हुए तब पानी बाहर निकल जाएगा।
अब सुराही में जहां फैन के लिए होल किया है उसके ठीक पीछे ऊपर की तरफ पानी की कुप्पी के लिए होल कर लें। वहीं, उसके पास एक होल एडॉप्टर के वायर के लिए करें। अब नीचे की तरफ छोटे-छोटे कई सारे छेद बना लें। छेद को सुराही के बेस से 5 इंच ऊपर की तरफ होने चाहिए। यदि ये नीचे की तरफ हुए तब पानी बाहर निकल जाएगा।
अब कुप्पी वाली जगह से सुराही में पानी डालें। इतना पानी डालें कि वो छोटे-छोटे छेद से निकलने लगे। अब कुप्पी पर इंजेक्शन के बैक हिस्से को निकालकर लगा दें। इससे सुराही की हवा बाहर नहीं निकलेगी। थोड़ी देर बाद पानी से सुराही नीचे की तरफ से गीली दिखाई देने लगेगी। अब इसका यूज किया जा सकता है।