ब्रेस्ट, वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस कोविड-19 से बचने के लिए लोगों को एक दूसरे से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की सलाह दी जा रही है लेकिन बेलारूस में 1000 प्रशंसक रविवार को न केवल फुटबॉल मैच देखने पहुंचे बल्कि उन्होंने एक-दूसरे को गले भी लगाया।
दुनिया भर में फ़ैल चुके कोरोना के कारण तमाम फ़ुटबाल गतिविधियों को रोक दिया गया है लेकिन बेलारूस में फुटबॉल जारी है और मैचों को देखने के लिए अच्छी खासी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
बेलारूस पूरे यूरोप में एकमात्र ऐसा देश है जहां नेशनल सॉकर लीग खेली जा रही है और फुटबॉल से वंचित प्रशंसक इन मैचों को देखने पहुंच रहे हैं। बेलारूस में कड़े प्रतिबन्ध लागू नहीं किये गए हैं और खुद राष्ट्रपति एलेक्सेंडर लुकाशेंको ने लोगों को सलाह दी है कि कोरोना से लड़ने के लिए वे वोदका पिएं या ट्रैक्टर चलाएं।
हालांकि काफी प्रशासक मैचों से दूर रहे लेकिन करीब 1000 प्रशंसक एफसी डायनामो ब्रेस्ट और इसलोच मिंस्क का मैच देखने पहुंच गए।इनमें से बहुत काम लोगों ने ही मास्क पहन रखे थे। गाठ चैंपियन ब्रेस्ट ने यह मैच 3-1 से जीता।
बेलारूस में कोरोना के 2919 मामले हैं और इससे 29 लोगों की मौत हुई है।