यहां छुपा बैठा है, 11,400 करोड़ का महाघोटाले बाज मोदी …
February 16, 2018
मुंबई, पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11400 करोड़ रुपये के महाघोटाला मामले में महाघोटाले बाज मोदी अरबपति ज्वैलरी डिज़ाइनर नीरव मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। गुरुवार को ईडी ने देशभर में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी भी की है। पर नीरव मोदी कहीं नही मिला। कहा जा रहा है कि घोटाले का खुलासा होने के बाद से ही नीरव मोदी भारत से बाहर हैं।
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित एक शाखा में 11,400 करोड़ रुपये से ज्यादा (177.17 करोड़ डॉलर) की धोखाधड़ी वाले लेनदेन के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने आज मुख्य आरोपी नीरव मोदी के कार्यालय और घर समेत 17 स्थानों पर छापेमारी कर 5,100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की।
इस मामले में बैंक के 10 अधिकारियों को निलंबित किया गया जबकि दो कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है। इस मामले का खुलासा होने के बाद से अब तक नीरव मोदी ना तो सीबीआई के अफसरों से मिले हैं और ना ही ईडी में उन्होंने कोई सफाई दी है। इस घोटाले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीति भी शुरू हो गयी है।
सूत्रों के अनुसार, नीरव मोदी ने देश छोड़कर विदेश मे शरण लेली है। इसकी तैयारी उसने मामला खुलते ही कर ली थी। ईडी सूत्रों के मुताबिक, नीरव मोदी स्विट्ज़रलैंड में रह रहा है। जहां उसे हर सुविधा उपलब्ध है। वैसे भी स्विट्ज़रलैंड दुनिया भर के आर्थिक घोटालेबाजों के लिये स्वर्ग की तरह है।