Breaking News

यूपी के 15 जिलों को किया गया लाकडाउन, लेकिन उपलब्ध रहेंगी ये सुविधायें

लखनऊ ,  कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण पाने की कवायद के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ समेत राज्य के 15 जिलों को लाकडाउन कर दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता कर्फ्यू की अवधि को सुबह तक बढाने के निर्देश दिये हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए, उतरे जेल के कैदी

श्री योगी ने रविवार को बताया कि राज्य की जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसे ध्यान रखते हुये लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, बरेली, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, सहारनपुर, लखीमपुर, आजमगढ़, और मुरादाबाद जिले को 23 से 25 मार्च के बीच लाॅकडाउन कर दिया गया है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए, उतरे जेल के कैदी

इससे पहले अधिकृत सूत्रों ने बताया था कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के तहत उच्च अधिकारियों की बैठक में राज्य के सात जिलों में जहां कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं, 31 मार्च तक इमरेजेंसी सेवाओं को छोड़ कर अन्य सभी सेवायें बाधित करने का फैसला लिया है।
बाद में श्री योगी ने इसमे परिवर्तन करते हुये लाकडाउन की सीमा सात जिलो से बढाकर 15 कर दी और समयावधि 31 मार्च से घटाकर 25 मार्च कर दी।

दिल्ली मे 31 मार्च की मध्यरात्रि तक निषेधाज्ञा लागू

इस दौरान खाद्य पदार्थ समेत अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध रहेंगी।श्री योगी ने कहा कि प्रदेश में जरूरी चीजों की कमी नहीं होने दी जायेगी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सरकार कडी कार्रवाई करेगी। जनता कर्फ्यू के दौरान पुलिस के जवान गश्त तेज रखेंगे।

उन्होने बताया कि इस दौरान लखनऊ में मेट्रो रेल संचालन भी नहीं होगा। देश भर में रेल सेवायें पहले से ही 31 मार्च तक बाधित कर दी गयी है। यूपी रोडवेज की अंर्तराज्यीय सेवायें भी इस अवधि में उपलब्ध नहीं होंगी। उन्होने बताया कि जिन जिलों में कोरोना वायरस से पीड़ित लोग मिले हैं वहां विशेष निगरानी के निर्देश दिये गए हैं। इन जिलों में किसी प्रकार की गतिविधियां नहीं होंगी। बाजार और दुकाने बंद रहेंगी।

उन्होने जनता से अपील की है कि वे इस दौरान अपने घरों में रहें और इस तरह के कड़े फैसलों के लिये खुद को तैयार रखें।

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लिया बड़ा फैसला