200 लोगों को जांच के लिए भेजा गया, इनमे 7 देशों के 100 विदेशी नागरिक शामिल

नयी दिल्ली , कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों के बीच दक्षिण पूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज से दस से अधिक देशों के नागरिकों के समेत 200 लोगों को यहां के अलग अलग अस्पतालों में जांच के लिए ले जाया गया।

रामायण के बाद टीवी पर हो रही है वापसी, इस सर्वाधिक लोकप्रिय टी वी सीरियल की

निजामुद्दीन के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि मरकज में करीब 600 लोग थे जिनमें से फिलहाल 200 लोगों को कोरोना संक्रमण जांच के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया गया है और मरकज के आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है।

जिन लोगों को जांच के लिए ले जाया गया है उनमे बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, मलेशिया, सऊदी अरब, इंग्लैंड और चीन के करीब 100 विदेशी नागरिक शामिल है।

पीएम मोदी की अपील पर गौतम अडाणी ने पीएम केयर्स फंड में दिए 100 करोड़

रविवार को तमिलनाडु के एक 64 वर्षीय शख्स की मौत हो गई थी जो मरकज में रुका हुआ था। मृतक की हालांकि अभी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में ड्रोन से निगरानी रख रही है।

मरकज से कुछ ही दूर पर प्रसिद्ध सूफी निजामुद्दीन औलिया की मजार है जहां पर बड़ी संख्या में जायरीन यहां आते हैं लेकिन इन दिनों दरगाह पूरी तरह बंद है।

कोरोना वायरस की जानकारी को लेकर, कांग्रेस ने बनाया नियंत्रण कक्ष

Related Articles

Back to top button