Breaking News

साइना नेहवाल सहित कई खिलाड़ी ये रिपोर्ट पढ़कर हुये हैरान परेशान

नयी दिल्ली, एक रिपोर्ट पढ़कर साइना नेहवाल सहित कई खिलाड़ी हैरान परेशान हो गयें हैं। लंदन ओलंपिक कांस्य पदकधारी साइना नेहवाल सहित भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इस रिपोर्ट पर हैरानी व्यक्त की है कि ताईवान राष्ट्रीय टीम के साथ अभ्यास करने वाले एक सदस्य को कोरोना वायरस की पाजीटिव पाया गया है।

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के पहली बार चार मामले सामने आए

यह खिलाड़ी आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के दौरान बर्मिंघम में था। डेनमार्क के खिलाड़ी एच के विटिंगस ने शुक्रवार को ताईवान मीडिया की रिपोर्ट साझा की कि 10 साल की उम्र के एक खेल छात्र को कोविड-19 का पाजीटिव पाया गया है जो आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के दौरान मौजूद था। रिपोर्टों में कहा गया है कि वह ताईवान बैडमिंटन टीम का अभ्यास के दौरान जोड़ीदार था और माना जा रहा है कि उसने होटल से आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के एरिना तक टीम बस में यात्रा भी की थी।

पूर्व सीएम सहित इन सांसदों ने खुद को किया क्वारंटाइन, गये थे इस पार्टी मे

साइना और पीवी सिंधू सहित शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था जो 11 से 15 मार्च तक आयोजित हुआ था। साइना ने ट्वीट किया, ‘‘यह सुनकर काफी हैरान हूं। ’’ भारत की युगल खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा ने भी चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ओह नो। ’’पारूपल्ली कश्यप और अजय जयराम ने भी रिपोर्ट पर भी चिंता व्यक्त की।

टाटा समूह ने दिखाया बड़ा दिल, कर्मचारियों व मजदूरों के हित मे लिया बड़ा फैसला