लखनऊ के 550 होनहार छात्रों ने पपीते से DNA अलग कर बनाया गिनीज बुक में रिकॉर्ड
October 7, 2018
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के होनहार छात्र-छात्राओं ने गिनीज बुक में नया रिकॉर्ड दर्ज करा दिया है. चौथे भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ-2018) में 550 बच्चों ने एक साथ पपीते से डीएनए अलग करने का प्रयोग कर नया गिनीज रिकॉर्ड बनाया.
यह एक्सपेरिमेंट जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के छात्रों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कराया था. इस दौरान छात्रों ने केले से डीएनए आईसोलेशन का प्रयोग किया. इस मौके पर भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की सचिव डॉक्टर रेनू स्वरूप ने कहा कि इस तरह के प्रयोग से न सिर्फ भारत का नाम विश्व में ऊंचा होगा बल्कि छात्रों में विज्ञान के प्रति रुझान भी बढ़ेगा.
संस्थान के चेयरमैन ने बताया कि इससे पहले यूएसए में 302 लोगों ने डीएनए आईसोलेशन का रिकॉर्ड बनाया था. इसके अलावा विभाग की तरफ से स्कूल में ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के देश के 100 टॉप मॉडल्स की प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ. यह मॉडल्स देश के 25 सौ मॉडल्स में चुनकर लगाए गए हैं.