वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि मंगलवार रात तक लाॅक डाउन का उल्लंघन के मामले में 626 लोगों पर कार्रवाई कर 28 लाख 87 हजार 500 रूपये जुर्माने वसूल किया गया।
उन्होंने बताया कि कुल 2,317 वाहनों का चालान किया गया एवं वाहन सीज किये गए है। जिले में कुल 68 नाका बैरियर लगाये गये जिस पर 4973 वाहनों को चैक किया गया तथा 135 अभियोग पंजीकृत किए है।