राजा भैया के वोट देने के बाद सीएम योगी से मिलने पर उठ रहे सवाल
March 23, 2018
लखनऊ, राज्यसभा की 59 सीटों के चुनाव में आज 26 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इसी के चलते निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पर सवाल उठ रहे है.
बहुजन समापार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती से अपनी वर्षों पुरानी दुश्मनी के मद्देनजर कुंडा के निर्दलीय विधायक राजा भैया ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि वे न तो बीजेपी को वोट करेंगे और न ही बसपा प्रत्याशी को.
उन्होंने कहा कि वे सपा उम्मीदवार को वोट देंगे. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर भी जानकारी दी थी कि उनकी दोस्ती अखिलेश से है, इसका अर्थ यह बिलकुल नहीं है कि वे बसपा के साथ हैं. वोट डालने के बाद राजा भैया विधानसभा में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलने पहुंचे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद राजा भैया ने कहा, “मुख्यमंत्री से वोट को लेकर कोई बात नहीं हुई. विधायक होने के नाते मिला. वोट किसको दिया यह गोपनीय है. जो कहा था वही किया है.