Breaking News

कोरोना वायरस के कारण हवाई परिवहन छीनेगा, ढाई करोड़ लोगों की रोजी-रोटी

नयी दिल्ली ,  कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के मद्देनज़र हवाई परिवहन पर दुनिया भर में जारी प्रतिबंधों से ढाई करोड़ लोगों की रोजी-रोटी छिनने की आशंका है।

ब्रिटेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकरॉ, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया नोटिस

अंतर्राष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आयटा) की आज जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार मिलाकर विमानन क्षेत्र में करीब 6.55 करोड़ लोग काम करते हैं। यदि हवाई यातायात पर मौजूदा कड़े प्रतिबंध तीन महीने भी रहते हैं तो इनमें से 2.5 करोड़ लोगों का रोजगार छिन जायेगा।

ट्रेनों के परिचालन को लेकर , भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम का बड़ा फैसला

उसने बताया कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 1.12 करोड़ लोगों की रोजी जायेगी जिसमें भारत भी शामिल है। यूरोप में 56 लाख, लातिन अमेरिका में 29 लाख, उत्तरी अमेरिका तथा अफ्रीका में 20-20 लाख और अरब देशों में नौ लाख लोगों के बेरोजगार होने का खतरा है।

ट्रेनों के परिचालन को लेकर , भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम का बड़ा फैसला