अजब-गजब : मुलायम सिंह यादव का भाषण बना , योगी सरकार का शासनादेश
July 1, 2018
लखनऊ, योगी सरकार के अजब- गजब कारनामों का एक और नमूना सामने आया है। योगी सरकार ने समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के भाषण को 29 जून को शासनादेश के रूप में जारी कर दिया है.
मुलायम सिंह यादव के वर्ष 2014 में सहारनपुर रैली के भाषण को 29 जून को शासनादेश के रूप में जारी कर दिया गया है. राज्य सरकार की अधिकृत शासनादेश की वेबसाइट पर 29 जून को जारी शासनादेशों में 27 जून को शाम 7 से 28 जून शाम 7 बजे तक जारी शासनादेश दिए गए हैं. इसमें उच्च शिक्षा विभाग के अनुभाग-6 के सूचना का अधिकार विषय से जारी शासनादेश में पूर्व सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का दो पेज का भाषण है.
जारी शासनादेश का शीर्षक सपा की केंद्र में सरकार बनी तो गरीबों को मुफ्त अनाज -मुलायम’ है. जो मुलायम सिंह यादव का सहारनपुर रैली का भाषण है. इस रैली में मुलायम ने तब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार रहे नरेंद्र मोदी को अल्पसंख्यक विरोधी और यूपीए सरकार को कमजोर और डरपोक सरकार बताया था. रैली में उन्होंने केंद्र में सपा सरकार बनने पर गरीबों को मुफ्त अनाज की घोषणा भी की थी.