आज़म खान का योगी सरकार पर बड़ा हमला,कहा 1 लाख रुपय देने को तैयार पर….
June 14, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि मै 1 लाख रुपए देने के लिए तैयार हूं, बस वह ज़ाहिर करे.
प्रतापगढ़ के टॉपर छात्र आकाश द्विवेदी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए 1 लाख रुपए के चेक बाउंस हो जाने पर आज़म खान ने आज कहा कि योगी जी पूरे पोलिटिकल सिस्टम को रिप्रेजेंट करते हैं और किसी सरकार के मुख्यमंत्री या सिस्टम के जरिए दिया गया चेक बाउंस हो जाए यह किसी सरकार के लिए शर्म की बात है.
आजम खान ने कहा कि वह अपनी विधायक की तनख्वाह से से 1 लाख रुपए देने के लिए तैयार हैं, बस वह बच्चा ख्वाहिश ज़ाहिर करे. जिससे कि हम सियासत करने वालों के माथे पर यह कलंक ना लगे. उन्होने कहा अगर सरकार भी धोखा देंगीं,और सरकारें भी देश को लूटने वालों को भागने में मदद करेंगीं तो जाहिर है सरकारें नहीं कहलाएगी.
सपा नेता ने कहा कि जब सरकार ही धोखा दे तो कानून क्या करेगा. जब 302, डकैती और अपहरण के मुजरिम अपने मुकदमे खुद वापस ले लेंगे तो क्या होगा. आजम खान ने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं ले रहा हूं लेकिन जो हुआ है वह बता रहा हूं.