11400 करोड़ के पीएनबी महाघोटाले को लेकर, अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर बड़ा हमला…
February 16, 2018
लखनऊ, समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला किया है। अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर पीएनबी महा घोटाले से लेकर, यूपी में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राजधानी लखनऊ में 21-22 फरवरी को आयोजित इन्वेस्टर्स समिट पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है। उन्होनें ट्विटर हैंडल पर लिखा है, पिछले कुछ सालों में कुछ बेहतर भविष्य के लिए अपना पैसा लेकर भारत से बाहर चले गए और कुछ बैंकों का पैसा लेकर। मतलब कुछ बाहर जाकर बस गये और कुछ बच गये। इधर हमारा प्रदेश ये इंतजार कर रहा है कि निवेश कब होगा। सच तो ये है कि लोग पैसा लेकर बाहर जा रहे हैं। न कि निवेश के लिए आ रहे हैं।
दो दिन पूर्व पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया । जबकि 29 जनवरी को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा सीबीआई को घोटाले की जानकारी दी गई, इसके बावजूद घोटालेबाज नीरव मोदी देश छोड़कर भाग गया। नीरव मोदी को अंतिम बार दावोस मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मे देखा गया।
वहीं यूपी में निवेश को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ में 21-22 फरवरी को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया है। इसका उद्घाटन 21 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री देश के शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात भी करेंगे। वहीं, समिट का समापन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे।