अखिलेश यादव ने कहा ,बीजेपी की इस साजिश से हैं,लोकतंत्र को खतरा
May 29, 2018
लखनऊ, यूपी में कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में वोटिंग के दौरान कुछ ईवीएम में आई खराबी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.
अखिलेश यादव ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा माना है. अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मीडिया को संबोधित किया.
अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार कैराना लोकसभा व नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में बड़ी गड़बडिय़ों के कारण लोगों का भरोसा ईवीएम से टूट गया है. अखिलेश ने कहा कि कैराना तथा नूरपुर में जहां गठबंधन का वोट ज्यादा है वहां लगता है कि स्ट्रेटजी के तहत मशीनों में खराबी आई है.
उन्होंने कहा कि अब तो ईवीएम ने से कहीं पर भी मतदान होना लोकतंत्र के लिए खतरा है. समाजवादी पार्टी की मांग है कि देश में बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए, बैलेट पेपर से चुनाव होने से लोगों का लोकतंत्र पर विश्वास बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा तथा विधानसभा उप चुनाव में ईवीएम के कारण जहां- जहां मतदान प्रभावित हुआ वहां दोबारा मतदान होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कैराना और नूरपुर की जनता ने भारतीय जनता के खिलाफ बड़ी संख्या में मतदान किया है. बीजेपी ने खुद स्वीकार किया है बड़ी संख्या में मशीनों में खराबी हुई है. आज के जमाने में ये कहना कि गर्मी ज्यादा थी इसलिए मशीन खराब हुई. ये मशीनें वहीं ज्यादा क्यों खराब हुई जहां आरएलडी और सपा का लोगों ने समर्थन हासिल था. जहां बीजेपी को वोट कम मिलना था वहीं की मशीनें खराब हुई हैं. उन्होंने कहा कि ईवीएम पर भरोसा कम हुआ है और अब अन्य राजनीतिक दल भी बैलेट पेपर्स से चुनाव करने की मांग की है.
उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज से लोग निराश हैं. इनकी घोषणा के अनुसार सूबे में कर्जमाफी से सबको फायदा नहीं हुआ. अब तो यह सरकार गन्ना किसानों के बकाये पर ठीक जवाब नहीं देती है. सरकार के लोग बेहद निराश है. इसी कारण योजनाबद्ध तरीके से उपचुनाव प्रभावित किया जा रहा है.