लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बालीवुड के एक फिल्मी गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह गाना छह दशक पुराना है.
लखनऊ में शिवपाल सिंह यादव का यह है नया ऑफिस, अब यहीं मिलेंगे जनता से
पुराने रूठे समाजवादियों को जोड़ने की शिवपाल सिंह यादव की मुहिम जारी है…
अखिलेश यादव ने आज फेसबुक पर बालीवुड के एक फिल्मी गाने का वीडियो शेयर किया है. नास्तिक फिल्म के इस गीत मे देश की आम जनता की बदहाल मौजूदा स्थिति का जिक्र है. वर्तमान देश की स्थिति और बीजेपी सरकारों पर गाने के माध्यम से अखिलेश यादव का यह बड़ा तंज है.
चुनावी सर्वें- जानिये जनता का मूड क्या है ? लोकसभा चुनाव के बाद किसकी होगी सरकार ?
अब केंद्रीय मंत्री की बहन को मिल रही है इतनी गंभीर धमकी…
अपनी पोस्ट मे अखिलेश यादव ने गाने के मुकड़े का जिक्र करते हुये सवाल भी किया है. उन्होने लिखा है कि छह दशक पहले का ये गीत आज के ही हालातों पर लिखा लगता है. आज हर किसी को सोचना होगा, क्या इंसानियत को मारकर हम किसी तरक़्क़ी को तरक़्क़ी कह सकते हैं.
अखिलेश यादव और डिंपल ने लिया ये बड़ा फैसला….
अखिलेश यादव की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने लगाई रोक
“देख तेरे संसार की हालत…कितना बदल गया इंसान…आया समय बड़ा बेढंगा…कहीं पे झगड़ा, कहीं पे दंगा”. छह दशक पहले का ये गीत आज के ही हालातों पर लिखा लगता है. आज हर किसी को सोचना होगा, क्या इंसानियत को मारकर हम किसी तरक़्क़ी को तरक़्क़ी कह सकते हैं.
“देख तेरे संसार की हालत…कितना बदल गया इंसान…आया समय बड़ा बेढंगा…कहीं पे झगड़ा, कहीं पे दंगा”. छह दशक पहले का ये गीत आज के ही हालातों पर लिखा लगता है. आज हर किसी को सोचना होगा, क्या इंसानियत को मारकर हम किसी तरक़्क़ी को तरक़्क़ी कह सकते हैं. https://t.co/T4yFklwvSa
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 19, 2018