लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणबाजी पर बड़ा बयान दिया है.
मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी को शिलान्यास करने पर दी, ये अहम सलाह
माफिया डान बबलू श्रीवास्तव को मिली जमानत, रिहायी के आदेश जारी
अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए ट्वीट कर कहा, उपचुनावों में मिली मुँहतोड़ पराजय व आगामी चुनावों में होने वाली हार के डर से देश के उच्च पदों पर बैठे लोग अपनी सभाओं में ग़लतबयानी कर जनता को गुमराह कर रहे हैं.
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित, देखिये पूरी लिस्ट
सोशल मीडिया के माध्यम से अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को याद दिलाये पुराने दिन
उन्होंने आगे लिखा कि अब जनता इनके छलावे व झूठ को पहचान गयी है. ऐसे भाषण बयान इनकी हताशा दर्शा रहे हैं। इस बार यूपी इनको शून्य कर देगा.
राज्यसभा के लिए चार सांसद राष्ट्रपति ने किये मनोनीत, यूपी से ये दलित नेता भी शामिल
अखिलेश यादव ने कहा, योगी ने पीएम मोदी को दिया धोखा उन्हे पता भी नहीं चला…..
उपचुनावों में मिली मुँहतोड़ पराजय व आगामी चुनावों में होने वाली हार के डर से देश के उच्च पदों पर बैठे लोग अपनी सभाओं में ग़लतबयानी कर जनता को गुमराह कर रहे हैं लेकिन अब जनता इनके छलावे व झूठ को पहचान गयी है. ऐसे भाषण-बयान इनकी हताशा दर्शा रहे हैं. इस बार यूपी इनको शून्य कर देगा. pic.twitter.com/sfwrNMctpo
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 15, 2018