लखनऊ, बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पर तीखा हमला करते हुए उनको ये अहम सलाह दी है.
यूपी सरकार ने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के नाम में रामजी जोड़ने का ऐलान किया है. इस मामले में अखिलेश यादव ने योगी को सरकार संविधान पढ़ने की सलाह दी है. एक निजी कार्यक्रम में मैनपुरी के करहल पहुंचे अखिलेश यादव ने यूपी सरकार के आंबेडकर नाम में रामजी जोड़ने के सवाल पर कहा कि योगी जी संविधान को पढ़ें. आंबेडकर की शिक्षाओं के आधार पर चलें. उन्होंने कहा कि आम्बेडकर के नाम को बच्चा-बच्चा जनता है.
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव का नाम अब यूपी के सभी राजकीय अभिलेखों में डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर लिखा जाएगा. सरकार ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया.