अखिलेश यादव का होटल एक बार फिर विवादों में आ गया है. लखनऊ के हजरतगंज में बनने वाले इस होटल को लेकर एक जनहित याचिका पर आज सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने होटल के निर्माण पर रोक लगा दी है. वहीं हाईकोर्ट ने इस मामले को स्वमं संज्ञान लेने का आश्वासन देते हुए याचिकाकर्ता अधिवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को सुरक्षा मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी.
इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, जनेश्वर मिश्र समेत कुल 13 लोगों को पार्टी बनाया गया है. याचिकाकर्ता अधिवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने यह याचिका 17 अगस्त 2018 को दाखिल की थी, जिस पर आज सुनाई होनी है. इस याचिका में कहा गया है कि होटल केा हाई सिक्योरिटी जोन में बनाया जा रहा है.
अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि उसके ऊपर पीआईएल वापस लेने का भी दबाव बनाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव ओर डिंपल यादव ने होटल के नक्शे को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण में आवेदन किया है.