मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के चलते ग्वालियर से लेकर मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना व अशोकनगर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और पुलिस विभिन्न चौराहों, गलियों, कालोनियों व मुख्य मार्गों पर बेरीकेटस लगाये तैनात रही।
सूत्रों के अनुसार लॉक डाउन के तहत सभी जिलों में जिला प्रशासन ने कोरोना के चलते बचाव, उपाय तथा संक्रमण को रोकने का प्रयास किया है। पूरे ग्वालियर जिले में भी रात्रि से ही पुलिस बलों ने अपना मोर्चा संभाल लिया था।
जिला और पुलिस प्रशासन के कडे तेवर रही। केवल सुबह सिर्फ दूध सप्लाई कर्ताओं को ही दो घंटे की रियायत दी गई थी।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से लेकर जिला पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, निगमायुक्त संदीप माकिन व एडीएम किशोर कान्याल सहित जिले के सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में मोर्चा संभाले है।