पटना, योग गुरु बाबा रामदेव आज वैवाहिक रस्मों के बीच राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आवास पर पहुंचे। उन्होने तेजप्रताप यादव को जहां आशीर्वाद दिया वहीं लालू प्रसाद को 6 हफ्ते की बेल मिलने पर खुशी जताई है। बाबा रामदेव 6 दिनों के बिहार दौरे पर हैं।
बाबा रामदेव आज लालू यादव से मिलने 10 सर्कुलर रोड स्थित उनके आवास पहुंचे। योगगुरू ने लालू यादव से मुलाकात कर उनको 6 हफ्ते की बेल मिलने पर खुशी जताई। दोनों के बीच करीब तीस मिनट तक मुलाकात चली। इस मौके पर बाबा रामदेव ने तेजप्रताप यादव को रक्षासूत्र पहनाकर अपना आशीर्वाद दिया। इस दौरान लालू यादव का पूरा परिवार मौजूद था। इसके बाद बाबा रामदेव तेज प्रताप के होने वाले ससुर चंद्रिका राय से मिलने पहुंचे। उन्होंने चंद्रिका राय, उनकी पत्नी पूर्णिमा और बेटी ऐश्वर्या से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद योग गुरू ने बताया कि अभी लालू जी की तबीयत खराब है और मैंने उन्हें योग करने की सलाह दी है। मैंने उन्हें अनुलोम विलोम करने को कहा है और इसके लिए योग सहयोगी भी उनके पास भेजने को तैयार हूं। योग सहयोगी उन्हें रोजाना योग कराएंगे।बाबा रामदेव ने कहा कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी से उनका काफी पुराना पारिवारिक संबंध रहा है और अब चंद्रिका जी भी उनके परिवार के सदस्य हो गए हैं।
आज शाम को लालू यादव के आवास में मटकोर और हल्दी की रस्म निभाई जाएगी। मटकोर के लिए परिवार की महिलाएं विवाह के गीत गाते हुए घर से बाहर जाएंगी। इस दौरान तेज प्रताप भी साथ होंगे। तेज प्रताप की बहनें मिट्टी लेकर आएंगी और उसे घर में बने मड़वा में रखेंगी। इसी मिट्टी पर कलश की स्थापना की जाएगी।