Breaking News

मस्जिद में हुए बम धमाके में कम से कम पांच लोगों की मौत, 15 घायल

कराची, मस्जिद में हुए बम धमाके में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने यह जानकारी दी है।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ खबर के अनुसार, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में हुए बम धमाके में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।

धमाका क्वेटा के कुचलाक इलाके में एक मस्जिद में हुआ।

खबर के मुताबिक अधिकारियों का मानना है कि धमाका मस्जिद में लगे आईईडी से किया गया, जिसमें करीब 8 से 10 किलोग्राम विस्फोटक भरा हुआ था।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।”

सुरक्षा बल इलाके की घेराबंदी कर बचाव अभियान में जुटे हैं।

पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपात घोषित किया गया है।

किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन ऐसे हमलों को अकसर तालिबान के आतंकवादी और बलूच राष्ट्रवादी अंजाम देते हैं।

यह धमाका एक महीने से भी कम समय में बलोचिस्तान में हुआ चौथा धमाका है।