जनता पर महंगाई की बड़ी मार, फिर महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर
September 2, 2018
नई दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और डॉलर की तुलना में रुपए में गिरावट के कारण रसोई गैस सिलेंडर के दाम लगातार तीसरे महीने बढ़ाए गए हैं. इससे महंगाई से जूझ रहे लोगों पर एक और बड़ी मार है.
सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम दिल्ली में 1.49 रुपये बढ़कर 499.51 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. इससे पहले अगस्त, जुलाई, और जून में कीमतें बढ़ चुकी है. आपको बता दें कि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत फिलहाल दिल्ली में 789.50 रुपये है. वहीं, मुंबई में 764.50 रुपये, कोलकाता में 817.50 रुपये और चेन्नई में 806 रुपये है. ये सभी कीमतें आईओसी की वेबसाइट से ली गई है.
सरकार रसोई गैस की सब्सिडी राशि सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचाती है. हालांकि, उपभोक्ता को सिलेंडर बाजार मूल्य पर खरीदना होता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम की घट बढ़ के साथ सब्सिडी राशि में भी बदलाव होता है. नियमों के मुताबिक एलपीजी पर जीएसटी का भुगतान सिलेंडर के बाजार मूल्य पर करना होगा. मूल्य की घट-बढ़ पर सब्सिडी का भुगतान सरकार करेगी लेकिन टैक्स का भुगतान उपभोक्ता को ही करना होता है. यही वजह है कि कर भुगतान बढ़ने से सब्सिडी युक्त सिलेंडर करीब डेढ रुपया महंगा होगा.