लखनऊ, यूपी की राजधानी लखनऊ मे बीजेपी नेता रामनिवास यादव “न रहेगा कोई भूखा” के संकल्प को साकार कर रहे हैं।
देशव्यापी लाकडाऊन के दौरान , लखनऊ के पाश एरिये मे भी झुग्गी झोपड़ी मे रहने वालों का पूरा खयाल रखा जा रहा है।
आज लाकडाऊन के 13वें दिन, लखनऊ के पाश एरिया गोमती नगर मे गरीब, असहाय तथा झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले गरीब लोगों को कम्युनिटी किचन में तैयार भोजन उपलब्ध कराया गया। कम्युनिटी किचन की यह व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी लखनऊ के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव द्वारा लगातार की जा रही है।
योगी जी जनता के हित की बात करते हैं, जो अखिलेश को हजम नहीं हो रही-रामनिवास यादव
आज भीड़ अधिक हो जाने तथा लोगों द्वारा भोजन ग्रहण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने हेतु पुलिस का सहयोग लेना पड़ा।
विभूति खंड थाने की पुलिस द्वारा लगभग 550 लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए जिसमें सभी लोगों के द्वारा सामाजिक दूरी बनाए रखी गई। इसके अतिरिक्त तहसील, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा सामाजिक संगठनों के माध्यम से 600 पैकेट भोजन के वितरण हेतु दिए गए हैं जो जरूरतमंद लोगों को उनके आवास पर जाकर वितरित किए गये। इसप्रकार आज लगभग 1150 भोजन पैकेट बांटे गए हैं।
बीजेपी नेता रामनिवास यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष जी के आह्वाहन पर यह पुनीत कार्य किया जा रहा है। जब तक लखनऊ में लॉक डाउन रहेगा तब तक कोई व्यक्ति भूखा ना रहे इस संकल्प को हम लोग पूरा कर रहे हैं। उन्होने बताया कि इस कम्युनिटी किचन में मेरे अलावा संजय मिश्रा, प्रमोद यादव, रणजीत यादव, शमशेर यादव द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के 40 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर, पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने अपने आवास पर पार्टी का नया झंडा लगाकर एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर पार्टी के नियमों पर चलने के संकल्प को दोहराया ।