बीजेपी विधायक ने मुलायम सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान…….
July 12, 2018
लखनऊ, अपने विवादित बयानों से लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले बलिया जिले के बैरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने इस बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के निजी जीवन पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
सुरेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी अध्यक्ष बने. अब इसके बाद राहुल का इटली में पैदा हुआ उनका संभावित बेटा अध्यक्ष बनेगा. जब पत्रकारों ने कहा कि राहुल की शादी नहीं हुई है, तो इस पर उन्होंने उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का हवाला देते हुए कहा कि “बुढ़ापे में डीएनए टेस्ट के बाद बेटे का राज खुला था. उन्होंने कहा कि वहीं मुलायम सिंह भी कहते हैं उनकी एक शादी है, फिर प्रतीक यादव कौन हैंॽ वह भी तो मुलायम सिंह की अघोषित शादी के परिणाम हैं. जब बंटवारा होगा तो अखिलेश और प्रतीक में ही होगा न.
इसके बाद बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी की शादी में हो रही देरी पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि बुढ़ापे की शादी, शादी नहीं बर्बादी होती है. बुढ़ापे की शादी अपने लिए नहीं दूसरों के लिए होती है. जिस तरह सड़क किनारे कुंआ अपने लिए नही दूसरों के लिए होता है, उसी तरह बुढ़ापे की शादी अपने लिए नही दूसरों के लिए होती है. सुरेंद्र सिंह ने राहुल को जल्द शादी करने की भी नसीहत दी.