एअर इंडिया के क्रू सदस्यों का पड़ोसी कर रहे बहिष्कार
March 22, 2020
नयी दिल्ली, एअर इंडिया के ऐसे क्रू सदस्यों का रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) और पड़ोसी बहिष्कार कर रहे हैं और पुलिस को बुला रहे हैं जो अपनी ड्यूटी के लिए विदेश गए थे। यह जानकारी विमानन कंपनी ने दी।
एअरलाइन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘‘यह काफी भयावह है कि कई इलाकों में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्लूए) और पड़ोसियों ने ऐसे क्रू सदस्यों का बहिष्कार करना, उनको अपनी ड्यूटी करने से रोकना या पुलिस को बुलाना शुरू कर दिया है क्योंकि क्रू अपने काम के सिलसिले में विदेश गए थे।’’
इसने कहा कि ये ‘‘निगहबान’’ ‘‘आसानी से’’ भूल गए कि एअर इंडिया के क्रू कोरोना प्रभावित देशों से ढेर सारे लोगों को सुरक्षित घर तक लेकर आए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अन्य मंत्रियों ने विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए एअर इंडिया की प्रशंसा की है।
रोम में फंसे 262 भारतीयों को रविवार को विशेष विमान से वापस लाया गया। एअरलाइन ने कहा, ‘‘हम सभी संबंधित पक्षों और खासकर कानून लागू करने वाली एजेंसियों से अपील करना चाहते हैं कि सुनिश्चित करें कि हमारे क्रू सदस्यों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए।’’