बीएसपी प्रत्याशी ने एमएलसी चुनाव के लिए किया नामांकन
April 12, 2018
लखनऊ, राज्यसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रहे बीआर अंबेडकर एमएलसी चुनाव में भी बीएसपी के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरें. समाजवादी पार्टी ने भी इस संबंध में समर्थन की घोषणा कर दी है. विधान परिषद में बसपा के उम्मीदवार भीम राव अंबेडकर आज नामांकन दाखिल किया. नांमकन के दौरान बीआर अंबेडकर के साथ बहुन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा और कई बड़े नेता मौजूद थे.
प्रदेश विधानमण्डल के उच्च सदन की 13 सीटों पर आगामी 26 अप्रैल को चुनाव होंगे. परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे. एक प्रत्याशी को जिताने के लिये प्रथम वरीयता के 29 मतों की जरूरत होगी.
सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने पहले ही साफ कर दिया था कि पार्टी विधानपरिषद चुनाव में दो सीटों के बजाय एक ही सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी और दूसरी सीट पर बसपा का समर्थन करेगी. अब साफ हो गया है कि बसपा के बीआर अंबेडकर को एमएलसी का चुनाव में सपा समर्थन करेगी.