झांसी,इन दिनों सभी पार्टियों में 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारी उथल-पुथल का दौर चल रहा है. सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से संगठन में फेरबदल करती नजर आ रही हैं.
उत्तर प्रदेश के झांसी मंडल में बसपा ने लापरवाही से काम करने और निष्क्रिय रहने वाले पदाधिकारियों के पदों में बड़ा बदलाव करते हुए मंडल जोन प्रभारी रविकांत को पद से हटाकर पवन चौधरी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई. पार्टी के जिलाध्यक्ष रामबाबू चिरगाईयां ने बताया कि मंडल जोन इंचार्ज रविकांत मौर्य को उनके पद से हटा दिया गया है. उनके स्थान पर अब पवन चौधरी को मंडल जोन इंचार्ज झांसी बनाया गया है.
रविकांत मौर्य पर पिछले काफी समय से लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप लगाये जा रहे थे जिसे देखते हुए पार्टी के बड़े पदाधिकारियों ने संगठन में बदलाव करने का यह निर्णय लिया है. इसके अलावा जयपाल अहिरवार जिला जोन इंचार्ज को पद से हटाकर उनके स्थान पर मुन्ना लाल अहिरवार को जिला जोन इंचार्ज झांसी बनाया गया है. इसी क्रम में विधानसभा प्रभारी चन्द्रभान अहिरवार को हटाकर उनके स्थान पर मनोज अहिरवार को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके साथ ही संतराम अहिरवार भट्पुरा को मऊरानीपुर विधानसभा प्रभारी बनाया गया है.