Breaking News

यहां निकली बंपर नौकरियां, कई हजार पदों पर होगी भर्ती

नई दिल्ली, नौकरी की चाह रखने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी है. कई हजार पदों पर भर्तीयां होगी. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने बंपर नौकरियां निकाली हैं। प्रिंसिपल, वॉइस प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेनड ग्रेजुएट टीचर, प्राथमिक शिक्षक और लाइब्रेरियन के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 24 अगस्त 2018 से शुरू होगी। आवेदन शुल्क भी नहीं लगेगा।

तिरूपति मंदिर मे इतने करोड़ चढ़ता है प्रतिदिन चढ़ावा, पर अब आ रही है रिकॉर्ड कमी

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधन पर PM मोदी दुखी, कहा- वो हमें कहकर गए हैं…

वेबसाइट: kvsangathan.nic.in

आवेदन करने की तिथि: 13 सितंबर,2018

पदों का वितरण: प्रिंसिपल, वाइस, प्रिंसीपल, पीजीटीस, टीजीटी इत्यादि।

स्मार्टफोन रखने वालों के लिये जरूरी खबर, तुरंत हटायें ये एप्प, गूगल ने जारी की सूची

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी….

शैक्षणिक योग्यता: विभिन्न पदों के अनुसार अलग – अलग निर्धारित की गई है।

आयु सीमा:  अधिकतम आयु 30/35/40/45/50 वर्ष (पदानुसार) निर्धारित।

आंबेडकर और लोहिया के सपने का जिक्र कर, अखिलेश यादव ने बताया सपा-बसपा गठबंधन का भविष्य?

संबंध मधुर न होने के बावजूद, पीएम मोदी ने दी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई, तो आया ये जवाब..?

आवेदन शुल्क:  विज्ञापित पदों पर उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी और आवेदित पद के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क संस्थान द्वारा निर्धारित किया गया है।

आवेदन प्रक्रिया: संबंधित वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करें। उम्मीदवार आवेदन के प्रिंटआउट को सुरक्षित रख लें।

मजबूर सैकड़ों दलितों ने आखिर क्यों छोड़ा हिंदू धर्म ?

आखिर क्यों रो पड़े यूपी के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा…

आयु सीमा
प्रिंसिपल- 35 से 50 साल
वाइस प्रिंसिपल- 35 से 45 साल
पीजीटी- आवेदक की उम्र 40 साल से ज्यादा न हो
टीजीटी- आवेदक की उम्र 35 साल से ज्यादा न हो
लाइब्रेरियन- आवेदक की उम्र 35 साल से ज्यादा न हो
पीआरटी- आवेदक की उम्र 30 साल से ज्यादा है
पीआरटी (म्यूजिक)- आवेदक की उम्र 30 साल से ज्यादा न हो
आयु की गणना 30 सितंबर 2018 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.

फिर छलका शिवपाल यादव का दर्द, बताई ये बड़ी गलती ….

पौधा लगाएं, सेल्फी लें और पायें ईनाम

पे स्केल
प्रिंसिपल- 78,800–2,09,200 रुपए महीने
वाइस प्रिंसिपल- 56,100 – 1,77,500 रुए महीने
पीजीटी- 47,600 – 1,51,100 रुपए महीने
टीजीटी- 44,900 – 1,42,400 रुपए महीने
लाइब्रेरियन- 44,900 – 1,42,400 रुपए महीने
पीआरटी- 35,400 – 1,12,400 रुपए महीने
पीआरटी (म्यूजिक)- 35,400 – 1,12,400 रुपए महीने

आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, इस वरिष्ठ नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा…

स्वतंत्रता दिवस पर अखिलेश यादव ने दिया ये अहम संदेश…..