Breaking News

सोना-चांदी हुआ इतना सस्ता, कीमत जानकर रह जाएगें हैरान…

नई दिल्ली,सोने की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी आज थम गई। आज सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट आई। आभूषण निर्माताओं की नरम मांग के कारण बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 25 रुपए कमजोर होकर 34,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने इसकी जानकारी दी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग उतरने से चांदी भी 320 रुपए लुढ़ककर 41,380 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

कुंभ में सिन्दूर लगाकर पहुंची राखी सावंत, सीएम योगी के लिए कही ये बात

ईयरफोन लगाने से हुई एक व्यकित की मौत…

कारोबारियों ने कहा कि नरम वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय मांग कम रहने से सोना सस्ता हुआ है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना नरम होकर 1,313.58 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी भी 15.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। स्थानीय बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 25-25 रुपए गिरकर क्रमश: 34,450 और 34,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

ये है एक ऐसा जीव जो कभी नही मरता….

ई-सिगरेट पीने से मुंह में हुआ बड़ा धमाका , हुई मौत

हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,100 रुपए पर टिकी रही। चांदी हाजिर 320 रुपए टूटकर 41,380 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 322 रुपए के नुकसान के साथ 40,323 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी के सिक्के पुराने स्तर पर ही टिके रहे। सिक्का लिवाल 80 हजार रुपए और सिक्का बिकवाल 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा रहे।

इस शख्स ने ये फॉर्मूले से खेली लॉटरी, जीते करोड़ों रुपए…..

इस कार पर मिल रहा 1 लाख रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलीवरी के सौदों में सोना वायदा 12 रुपए यानी 0.04 प्रतिशत घटकर 33,355 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 18,095 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह जून डिलीवरी के 309 लॉट के कारोबार में भाव 13 रुपए यानी 0.04 प्रतिशत घटकर 33,485 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना वायदा भाव 0.01 प्रतिशत घटकर 1,314.02 डॉलर प्रति औंस रहा।

ये है दुनिया का सबसे अनोखा फल, कीमत जानकर उड़ जाएगें होश….

दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्ट TV भारत में लॉन्च, कीमत 5000 से भी कम

इस कंपनी ने दी सबसे बड़ी सेवा, अब बिना नेटवर्क के कर सकेंगे कॉल

इस कंपनी के ग्राहकों को फ्री में मिल रहा है इतने GB 4G डेटा

ट्रेनों में यात्रियों को मिलेंगी 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं….

दुनिया के इकलौते पक्षी की हुई मौत…..

अब बंदर इन बीमारियों के इलाज में आएंगे काम