यूपी के इस जिले मे मिला कोरोना पॉजिटिव, पूरा जिला हुआ लॉक डाऊन March 24, 2020 लखनऊ, उत्तर प्रदेश में शामली के कैराना कस्बे में कोराेना वायरस के पहले केस की पुष्टि होने पर जिले में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।जेल में दो से अधिक कैदियों के एक साथ बैठने पर लगी पाबंदीसहारनपुर मण्डलायुक्त संजय कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाहनवाज (33) जो चार दिन पहले दुबई से कैराना आया था तथा घर पर कोरन्टाईन में था। उसका रक्त सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए दिये ये निर्देशउन्होंने बताया कि शाहनवाज एवं उसकी पत्नि को आईसोलेशन में भर्ती किया गया है। इस केस की पुष्टि होने के बाद शामली जिले को भी लाॅकडाउन कर दिया गया है।कोरोना से जंग मे सरकार ने बड़ी राहत देने का किया ऐलान Corona positive found in this district of UP the entire district becomes locked down 2020-03-24News85Web