Breaking News

बढ़ते हुये कोरोना संक्रमण के बावजूद, देशव्यापी लॉकडाउन के दिखने लगे फायदे

नयी दिल्ली,  देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित होने वालों की संख्या 17656 हो गई है, जबकि सरकार के अनुसार इस संक्रमण

की चपेट में आने वाले लोगों का आंकड़ा दोगुुना होने का समय पहले 3.4 दिन था जो अब बढ़कर 7.5 दिन हो गया है।

इस जानलेवा विषाणु के कारण देश में अब तक 559 लोगों की मौत हो चुकी है।

इन सात राज्यों मे हैं देश के 76 प्रतिशत कोरोना संक्रमित, देखिये राज्यवार स्थिति ?

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लॉकडाउन के बेहतर नतीजे सामने आ रहे हैं।

उन्होंने कहा,“ लाॅकडाउन से पहले देश में कोरोना के केस के दोगुना होने की दर 3.4 थी जो लॉकडाउन के बाद 7.5 दिन हो गई है। ”

उन्होंने बताया कि श्री अग्रवाल ने बताया कि देश में इस समय कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 17265 है और रविवार से अब तक

1553 नये मामले सामने आये हैं तथा इसी अवधि में 36 और लोगोंं की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 543 हो गया है।

इसके अलावा कल 316 लोगों के और ठीक हो जाने से अब तक 2546 लाेग इस बीमारी से उबर चुके हैं और यह 14.75 प्रतिशत हो गई है

जिसमें लगातार इजाफा हो रहा है।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ राज्यों में पूर्णबंदी से संबंधित दिशा-निर्देशों के उल्लंघन का संज्ञान लेते हुए सभी राज्यों से इन्हें सख्ती से लागू करने

को कहा है।

तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने मानी ये बात, करायेंगे कोरोना जांच

केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा है कि गृह मंत्रालय को पता चला है कि कुछ राज्य अपने यहां ऐसी गतिविधियां शुरू करने के आदेश जारी कर रहे हैं जिनकी गृह मंत्रालय द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत जारी संशोधित दिशा-निर्देशों में अनुमति नहीं दी गयी है।

उन्होंने कहा है कि वह एक बार फिर से सभी राज्य सरकारों से अनुरोध करते हैं कि संशोधित दिशा- निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाये और पूर्ण बंदी के सभी नियमों को लागू किया जाना चाहिए। गृह सचिव ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय ने भी गत 31 मार्च को सभी राज्यों को आदेश दिया था कि वे लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शब्दश: पालन कराया जाए।

उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि उन्होंने अधिकारियों से सिर्फ मुख्य कार्य को संचालित करने के लिए लॉकडाउन के दिशा-निर्देशोें के अनुसार कर्मचारियों की सेवाओं लेने के लिए कहा है।

ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए, सरकार कर ही ये बड़ा काम