पूनम यादव के घर पहुंचे जिलाधिकारी, कर दिया ये बड़ा काम
April 10, 2018
वाराणसी, ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को पांचवां स्वर्ण पदक दिलाने वाली पूनम यादव के घर आज दूसरे दिन भी जश्न का माहौल है तथा बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा। वाराणसी के जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र पूनम यादव के घर बधाई देने मिठाई लेकर पहुंचे।
जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने हरहुआ विकास खंड के दांदूपुर गांव स्थित सुश्री यादव के घर उनके पिता कैलाशनाथ यादव से मिलकर जीत की बधाई दी एवं उनका मुंह मीठा कराया। योगेश्वर राम मिश्र ने पूनम एवं उनके सभी भाई-बहनों के उज्ज्वल भविष्य एवं माता-पिता के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है।
उन्होंने कहा कि बेटी पूनम ने वाराणसी ही नहीं, पूरी दूनिया में देश का नाम रोशन किया हैं। उन्होंने कहा कि जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को शासन द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप दिये जाने वाली सुविधायें उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मुहैया करायी जाएगी।
इस दौरान कैलाशनाथ यादव ने जिलाधिकारी को अपने गांव के मुख्य मार्ग से अपने घर तक की खस्ताहाल सड़क की ओर ध्यान दिलाते हुए उनसे दुरुस्त करवाने की मांग की। जिलाधिकारी ने उनकी मांग पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
सुश्री यादव ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारोत्तोलन प्रतियोगिता में महिलाओं की 69 किलो वर्ग भार में कल भारत को पांचवां स्वर्ण पदक दिलाया था। भारतीय भारोत्तोलकों में पी गुरूराजा ने सबसे पहले रजत पदक जीतकर भारत को गोल्ड कोस्ट में पहला पदक दिलाया था। इसके बाद मीराबाई चानू, संजीता चानू, सतीश कुमार शिवालिंगम, वेंकट राहुल रंगाल और पूनम यादव ने भारोत्तोलन में देश को स्वर्ण पदक दिलाए। विकास ठाकुर और दीपक लाथर को कांस्य मिला और खेलों के लगातार पांचवें दिन प्रदीप ने रजत जीता।