यूपी मे डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
March 29, 2020
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में एक डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
बलिया जिले के गड़वार क्षेत्र में रविवार को एक डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सरया डोभवा गांव निवासी डा हरख चंद गुप्ता (60) रतसर कस्बा में अपना घर बनाकर होम्योपैथी की क्लीनिक
चलाते थे।
सुबह आठ बजे डॉक्टर ने घर के दूसरे मंजिल पर एक कमरे में अपने पुत्र व पत्नी को बंद कर बाहर से सिटकनी लगा दी फिर नीचे मेनगेट के
अंदर बने गैलरी में छत के हुक से रस्सी का फंदा लगाकर लटक गए।
उन्होने बताया कि पत्नी और बच्चे के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस आत्महत्या के कारणाें का पता लगा रही है।
Doctor hanged himself in UP 2020-03-29