विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन के कारण, शेयर बाजार धड़ाम
March 23, 2020
मुंबई, कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बढ़ते संक्रमण और देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन के कारण घरेलू शेयर बाजारों में आज
जबरदस्त बिकवाली देखी गयी और बीएसई का सेंसेक्स खुलते ही 2700 अंक से अधिक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 800 अंक से
अधिक टूट गया।
चौतरफा बिकवाली के बीच सेंसेक्स 2307.16 अंक का गोता लगाकर 27,608.80 अंक पर खुला और 27,197.81 अंक तक उतर गया।
खबर लिखे जाते समय यह करीब आठ प्रतिशत की गिरावट में 27,535.61 अंक पर था।
निफ्टी 799.75 अंक टूटकर 7945.70 अंक पर खुला और 7941.65 अंक तक उतरने के बाद खबर लिखे जाते समय यह सात प्रतिशत
गिरकर 8129.90 अंक पर था।
#Due to the lockdown in various states #Share market #stock market crash NEWS85 2020-03-23