Breaking News

रूस मे आया भूकंप, जोरदार झटके महसूस किये गये

व्लादिवोस्तोक , रूस से लगभग 500 किलोमीटर दूर पेट्रोपावलोक-कैमहैटस्की में आज सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गयी।

देश मे कोरोना संक्रमण के इतने नये मामले, 10 की मौत, देखिये राज्यवार सूची

रूस विज्ञान अकादमी के भूभौतिकीय विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, “पेट्रोपावलोक-कैमहैटस्की से 463 किलोमीटर दूर स्थानीय समयानुसार दो बजकर 49 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। डाटा जल्द ही जारी किया जाएगा।”

गुजरात में शेरनी का शव बरामद

क्षेत्रीय अपातकालीन सेवाओं ने भूकंप के कारण अब तक किसी भी तरह की कोई क्षति होने की जानकारी नहीं दी है। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

भूकंप के कारण सुनामी चेतावनी काे देखते हुए पारामुशीर के कुरिल द्वीप को खाली करा लिया है।

कोरोना के चलते मैहर में श्रद्धालुओं का देवी दर्शन प्रतिबंधित