नगर पालिका क्षेत्र के तूर कहिया मोहल्ला निवासी हसनैन की कोरोना वायरस से ग्रसित होने के कारण उसकी मौत के बाद उसके परिजनों रिश्तेदारों और एक मित्र समेत सात व्यक्तियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।
इनके मोहल्लों को पूरी तरह से आवाजाही के लिए सील कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी निरंतर लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करवा रहे हैं। बस्ती मेडिकल कॉलेज में 38 व्यक्तियों को तथा बस्ती जिला चिकित्सालय में 30 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा 188 स्कूलों में 18 सौ व्यक्तियों को जबकि 11,619 लोगों उनके घरों में क्वारंटीन किया गया है
जिलाधिकारी ने भी बताया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित छह लोगों का इलाज बस्ती मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। एक अन्य संक्रमित का इलाज मुंडेरवा के पीएचसी पर चल रहा है।
श्री निरंजन ने नागरिकों से अपील की है कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें। जिला प्रशासन द्वारा जरूरत के मुताबिक सभी को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। सभी आवश्यक सेवाओं की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रबंध किया गया है। जिला मुख्यालय समेत सभी तहसील मुख्यालयों पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।