लखनऊ, उन्नाव गैंगरेप मामले में समाजवादी पार्टी ने महिला पदाधिकारियों की पांच सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है. एसपी की ये कमेटी गैंगरेप की घटना का जायजा लेने के लिए उन्नाव जाएगी.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति से जनपद उन्नाव के ग्राम माखी की पीड़िता युवती के साथ की घटना के सम्बंध में जानकारी के लिए 5 सदस्यीय महिला पदाधिकारियों की टीम गठित की गई है जो आज घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़िता से भेंट करेंगी.
उन्नाव की रहने वाली एक लड़की ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाइयों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया था. वहीं कल पुलिस हिरासत में उसके पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना का जायजा लेने के लिए पांच सदस्यीय दल गठित किया गया है. एसपी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने ये जानकारी दी.
राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि एसपी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह की अगुआई वाला यह फैक्ट फाइंडिंग कमेटी उन्नाव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा. वहीं एसपी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के हजरतगंज में इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया और बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के गिरफ्तारी की मांग की.
महिला जांच दल में शामिल है, श्रीमती गीता सिंह प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा, श्रीमती जानकी पाल, श्रीमती रचना कोरी, श्रीमती रेनू बाला सभी महिला पदाधिकारी एवं श्रीमती प्रभा यादव जिलाध्यक्ष महिलासभा उन्नाव.