समस्तीपुर, विभिन्न क्षेत्रों में कई कौओं की मौत से हड़कंप मच गया है। इसे बर्डफ्लू से जोड़ कर देखा जा रहा है।
कोरोना से जारी जंग के बीच बिहार में समस्तीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कौओं की मौत से जिले में हड़कंप मच गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के एक लीची बगान में कई कौवों के मरने की खबर
मिलने के बाद पशुपालन विभाग सर्तक हो गया है।
डा.शाहबाज के नेतृत्व में एक टीम ने मौके पर पहुंच कर मरे कौवों का सैंपल जांच के लिए पटना भेज दिया है।
इस बीच कौओं के मरने को बर्डफ्लू से जोड़ कर देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही राजधानी पटना के कई जगहों पर तकरीबन 40 से 50 कौओं को मृत पाया गया।
Back to top button